583 छात्रों को मिला 10-10 हजार का चेक
फोटो-17 चेक देते अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी व अन्यसीतामढ़ी : मदरसा रहमानिया, मेहसौल में मंगलवार को मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 2014 में प्रथम श्रेणी में मैट्रिक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 10-10 हजार रुपये कर राशि का चेक दिया गया. इस योजना के तहत 2014 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से प्रथम श्रेणी में […]
फोटो-17 चेक देते अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी व अन्यसीतामढ़ी : मदरसा रहमानिया, मेहसौल में मंगलवार को मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 2014 में प्रथम श्रेणी में मैट्रिक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 10-10 हजार रुपये कर राशि का चेक दिया गया. इस योजना के तहत 2014 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कुल 583 छात्रों को 58 लाख 30 हजार का वितरण किया गया. मदरसा के अध्यक्ष मो अरमान अली की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो साजिद ने कहा कि इनसानियत के लिए शिक्षा जरूरी है. शिक्षा के लिए प्रतियोगिता और प्रोत्साहन अहम है. बिहार सरकार इसके लिए प्रोत्साहन राशि दे रही है, जिससे समाज में अल्पसंख्यकों का समुचित विकास हो सके. प्रोत्साहन राशि का समय पर वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति ललक बढ़े. मुसलिम सिटीजन्स फॉर एम्पावरमेंट के अध्यक्ष मो कमर अख्तर ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के परिश्रम से वर्ष 2014 की राशि 2014 में हीं मिल रही है. मो अरमान अली ने कहा कि प्रोत्साहन योजना से अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है. मौके पर नाजिर मो फूल हसन, दीपक कुमार, रेयाजुद्दीन, गुलाब, शिक्षक अशरफ अली, मो हाशिम, नैयर आलम सिद्दीकी, अमित कुमार, प्राचार्य अब्दुल वदूद, हाजी शमी अहमद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.