शाखा में तालाबंदी कर प्रदर्शन

फोटो नंबर-40 धरना देते कार्यकर्ता पुपरी : शहर स्थित एसबीआइ की शाखा से अकसर उच्चके ग्राहकों का पैसा लेकर फरार हो जाते है. इसके खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शाखा में ताला जड़ कर प्रदर्शन किया. शाखा प्रबंधक प्रभास कुमार ठाकुर व थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के आश्वासन पर कार्यकर्ता शांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 10:02 PM

फोटो नंबर-40 धरना देते कार्यकर्ता पुपरी : शहर स्थित एसबीआइ की शाखा से अकसर उच्चके ग्राहकों का पैसा लेकर फरार हो जाते है. इसके खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शाखा में ताला जड़ कर प्रदर्शन किया. शाखा प्रबंधक प्रभास कुमार ठाकुर व थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के आश्वासन पर कार्यकर्ता शांत हुए. शाखा प्रबंधक व थानाध्यक्ष को एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें बैंकों को अपना सुरक्षा गार्ड रखने, शाखा के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने, दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की जांच पड़ताल कर उनसे काम लेने समेत अन्य कई मांगों पर कार्रवाई करने की मांग की गयी. मौके पर मृत्युंजय झा, राज राजेश्वर, अमित कुमार, ध्रुव कुमार, राजा राम सहनी, राजेश्वर मुखिया, मनीष पासवान, गोविंद कुमार, प्रकाश कुमार, जय शंकर झा, कुसुम झा व पंकज झा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version