profilePicture

मांगों को लेकर बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन

सीतामढ़ी : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंककर्मियों ने मंगलवार को स्थानीय भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के नीचे संयुक्त प्रदर्शन किया. बैंककर्मियों में 10 वां वेतन पुनरीक्षण की मांगों को अनसुना किये जाने से भारतीय बैंक संघ एवं वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के प्रति रोष व्याप्त होता जा रहा है. पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 10:02 PM

सीतामढ़ी : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंककर्मियों ने मंगलवार को स्थानीय भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के नीचे संयुक्त प्रदर्शन किया. बैंककर्मियों में 10 वां वेतन पुनरीक्षण की मांगों को अनसुना किये जाने से भारतीय बैंक संघ एवं वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के प्रति रोष व्याप्त होता जा रहा है. पांच जनवरी 2015 को बैंककर्मियों द्वारा काला बिल्ला लगा कर विरोध दिवस मनाने का कार्यक्रम निर्धारित है. पुन: छह जनवरी 2015 को सभी जगहों पर संयुक्त प्रदर्शन किया जाना है. सात जनवरी 2015 को एकदिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जायेगी. पुन: 21 जनवरी से 24 जनवरी तक चार दिवसीय हड़ताल होगी. इस पर मांगे पूरी नहीं होने पर 16 मार्च 2015 से अनिश्चितकालीन हड़ताल का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. बैंककर्मियों ने प्रदर्शन के दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी की. प्रदर्शन में दिनेश चंद्र द्विवेदी, विजय कुमार मिश्रा, सुनील मुरारी, अजय कुमार, उपेंद्र चौधरी, कामदेव झा, उमेश कुमार, राम कुमार मिश्रा, संजीव कुमार, नीरज कुमार, नितिन मुकेश, अभिषेक झा, अर्चना कुमारी, भूप नारायण सिंह, इंदू शेखर ठाकुर, नवीन कुमार, श्वेता कुमारी, अरुण झा, सुनील मंडल, नागेंद्र पूर्वे समेत कई कर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version