व्यवसायी की गोली मार हत्या

सीतामढ़ी: नगर थाना के मेहसौल ओपी अंतर्गत प्रतापनगर निवासी मोबाइल व्यवसायी मुनीन्द्र कुमार पाठक की मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. गोली मारने के बाद 50 हजार नकद सहित लाखों के मोबाइल भी लूट लिये. घटना रात करीब 8.45 बजे की है. आनन-फानन में उन्हें निजी क्लिनिक में ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:50 AM
सीतामढ़ी: नगर थाना के मेहसौल ओपी अंतर्गत प्रतापनगर निवासी मोबाइल व्यवसायी मुनीन्द्र कुमार पाठक की मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.
गोली मारने के बाद 50 हजार नकद सहित लाखों के मोबाइल भी लूट लिये. घटना रात करीब 8.45 बजे की है. आनन-फानन में उन्हें निजी क्लिनिक में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रात तकरीबन 8.45 बजे मुनींद्र साहू
चौक स्थित मोबाइल दुकान
उमंग कम्यूनिकेशन को बंद कर बाइक से प्रतापनगर स्थित अपने निवास स्थान लौट रहे थे. मुनींद्र बाइक पर पीछे बैठे थे. बाइक उनके भाई जितेंद्र पाठक चला रहे थे. उद्योग केन्द्र के रास्ते से लौटने के क्रम में डॉ एमवी सिंह के क्लीनिक के पास बाइक सवार अपराधियों ने मुनीन्द्र के सिर में पीछे से गोली मार दी.
घमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर भागे. लोगों ने सड़क पर खून से लथपथ मुनीन्द्र को डॉ एमवी सिंह के क्लीनिक पर ले गये, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन लोग भाग रहे थे. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मेहसौल ओपी प्रभारी मोहम्मद अलाउद्दीन ने मामले की जांच-पड़ताल की. बाद में एसपी नवलकिशोर सिंह व सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय भी पहुंच गये थे.

Next Article

Exit mobile version