सीएम के फैसले से एएसवी में खुशी की लहर
सीतामढ़ी : सीएम जीतन राम मांझी के फैसले से जिले के एएसवी में खुशी की लहर है. सीएम ने एएसवी संघ की चार सूत्री मांगों को मान लिया है और इस पर पांच से सात जनवरी के बीच अंतिम फैसला ले लेने की बात कही है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य […]
सीतामढ़ी : सीएम जीतन राम मांझी के फैसले से जिले के एएसवी में खुशी की लहर है. सीएम ने एएसवी संघ की चार सूत्री मांगों को मान लिया है और इस पर पांच से सात जनवरी के बीच अंतिम फैसला ले लेने की बात कही है.
डुमरा हवाई अड्डा मैदान में एएसवी संघ की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष राकेश झा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया गया. मौके पर श्री झा ने सभी एएसवी को बताया कि सूबे के 72639 एएसवी का नेतृत्व कर रहे जगदीशपुर विधायक भाई दिनेश ने एसएसवी के मांगों को विधानसभा में रखा, जिसे सदन ने स्वीकार कर लिया. बाद में सीएम ने प्रदेश कमेटी के एक शिष्टमंडल को बुला कर मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही.
सीएम ने कहा कि पांच जनवरी को कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है. उसी बैठक में एएसवी के मानदेय पर निर्णय लिया जायेगा और 10 जनवरी तक इसकी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. मौके पर सभी एएसवी ने सीएम श्री मांझी व पूर्व सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर रवींद्र कुमार, गंगा महतो, दिनेश, आनंद कुमार, रानी कुमारी, मो नसीम अख्तर, चंदन ठाकुर, मुकेश कुमार, वेद प्रकाश, अमरेंद्र कुमार, अमित रंजन व शंभु ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.