पत्नी को घर से निकाला

पुपरी : थाना क्षेत्र के झझिहट गांव की विवाहिता विकलिस बानो को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है. बताया गया है कि ससुराल वाले विवाहिता को बोलेरो खरीदने के लिए मायके से पैसा मांग कर लाने का दबाव डाल रहे थे. मांग पूरी नहीं होने पर पीडि़ता को घर से निकाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 6:03 PM

पुपरी : थाना क्षेत्र के झझिहट गांव की विवाहिता विकलिस बानो को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है. बताया गया है कि ससुराल वाले विवाहिता को बोलेरो खरीदने के लिए मायके से पैसा मांग कर लाने का दबाव डाल रहे थे. मांग पूरी नहीं होने पर पीडि़ता को घर से निकाल दिया गया. पीडि़ता ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें पति इश्तेयाक अहमद, ससुर मो एकबाल, सास तालेहा खातून, जेठ इफ्तेखार अहमद, देवर इम्तेयाज अहमद, नेसारूल हक, ननद गुलशन, परवीन व आफसाना खातून को नामजद किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, विकलिस बानो की शादी वर्ष 2013 में झझिहट निवासी इश्तेयाक अहमद के साथ हुआ. शादी में उनके पिता द्वारा पांच लाख रुपये के अलावे जेवरात आदि सामान दहेज में दिया गया था. — मायके से पैसा लाने को प्रताडि़त बताया कि शादी के दो-तीन माह बाद उसके पति इश्तेयाक बोलेरो खरीदनके लिए मायके से पैसे लाने के लिए प्रताडि़त करने लगे. सूचना पर विकलिस के पिता ने डेढ़ लाख रुपये इश्तेयाक अहमद को दियक. बाद में बोलेरो को बेच लिया और रुपये ससुराल वाले ने रख लिये. साथ ही थाने में बोलेरो चोरी का केस कर दिया. इसके बाद पुन: ससुराल वाले बोलेरो खरीदने के लिए विकलिस को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया. पंचायती भी हुई, पर ससुराल वाले अपनी जिद पर अड़े रहे और मारपीट कर घर से निकाल दिया. तब से विकलिस अपने पिता के घर दिवारी में रह रही है.

Next Article

Exit mobile version