जिला विकास के पथ पर अग्रसर रहे : डीएम
फोटो नंबर- 33 मिलन समारोह में डीएम व अन्य अधिकारी शिवहर : नव वर्ष पर गुरुवार को डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के आवास पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर डीएम श्री सिंह ने नये वर्ष में जिले के विकास के प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की कामना की. साथ हीं […]
फोटो नंबर- 33 मिलन समारोह में डीएम व अन्य अधिकारी शिवहर : नव वर्ष पर गुरुवार को डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के आवास पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर डीएम श्री सिंह ने नये वर्ष में जिले के विकास के प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की कामना की. साथ हीं समाज में एकता व बंधुत्व का भाव कायम रहे और शांति व समृद्धि बनी रहे, की भी कामना की. मौके पर एसपी शिव कुमार झा, डीडीसी अशोक कुमार सिंह, एसडीओ लालबाबू सिंह, एसडीसी ब्रज बिहारी भगत, मो शिवगतुल्लाह, विद्युत कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विष्णु उरांव, समन्वयक कुमार मंगलम सिंह, डीएसपी अब्दुल खालिक, एलडीएम प्रमोद कुमार व बीडीओ आलोक कुमार शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. — बच्चों ने मनाया पिकनिक फोटो- 32 गले मिलते बच्चे बोखड़ा : प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर नववर्ष पर बच्चों ने पिकनिक मनाया. वहीं बोखड़ा, बनौल व कुरहर मुखिया क्रमश: रूखशाना खातून, गीता देवी व सुनीता देवी ने पंचायत में भ्रमण कर लोगों को नववर्ष की शुभकामना दी. इधर, खड़का गांव निवासी व जुड़वा भाई कृष्ण व कन्हैया की पुत्री साक्षी व मीनाक्षी को नववर्ष पर एक-दूसरे से गले मिलते देखते बन रही थी. — डीएम को गुलदस्ता भेंट की सीतामढ़ी : एसएसबी के उप सेनानायक जय गोपाल नम:श्रुद्रा व सहायक सेनानायक प्रवीण कुमार ने डीएम डॉ प्रतिमा से मिल उन्हें गुलदस्ता भेंट कर नववर्ष की बधाई दी. दोनों अधिकारियों ने डीएम को नववर्ष का बधाई पत्र भी भेंट किया. साथ हीं अपने कार्य क्षेत्रों के हालात से डीएम को अवगत कराया.