चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की प्रतिक्रिया

प्रतिनिधिबैरगनिया : नवीन मेडिकल हॉल के संचालक यतींद्र खेतान की हत्या से चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी काफी मर्माहत है. अपराधियों के मंसूबा से व्यवसायियों में खौफ का व्याप्त है. अध्यक्ष : मो सलाउद्दीन ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में व्यवसाय करना कठिन है. दवा व्यवसायी की हत्या शर्मनाक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधिबैरगनिया : नवीन मेडिकल हॉल के संचालक यतींद्र खेतान की हत्या से चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी काफी मर्माहत है. अपराधियों के मंसूबा से व्यवसायियों में खौफ का व्याप्त है. अध्यक्ष : मो सलाउद्दीन ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में व्यवसाय करना कठिन है. दवा व्यवसायी की हत्या शर्मनाक है. घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र होनी चाहिए. उपाध्यक्ष मदन सर्राफ ने कहा कि घटना ने यह साबित कर दिया है कि पुलिस लाचार हो गयी है. जिससे व्यवसायियों में भय का माहौल है. हत्या की घटना ने जिला पुलिस के लापरवाही की पोल खोल दी है. सचिव प्रहलाद प्रसाद ने कहा कि हत्या की घटना काफी दु:खद है. व्यवसायी समेत आमलोगों की सुरक्षा देने की जवाबदेही पुलिस की है. पुलिस को अपनी जवाबदेही का निर्वाह करना चाहिए. सदस्य अशोक सर्राफ व राजदेव प्रसाद ने कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाये कम है. यतींद्र की हत्या ने सभी को अंदर से झकझोंर कर रख दिया है. जिला पुलिस को ठोस कार्रवाई करते हुए अपराध पर अंकुश लगाना चाहिए. ताकि भयमुक्त माहौल की स्थापना हो सके.

Next Article

Exit mobile version