व्यवसायियों का बाजार बंद जायज : असद

सीतामढ़ी : कांग्रेस के वरीय नेता मो असद ने व्यवसायियों के बाजार बंद को पूरी तरह जायज बताया है. उन्होंने कहा कि घटना काफी दु:खद है. दवा व्यवसायी स्व यतींद्र खेतान के मिलनसार स्वभाव व उनकी लोकप्रियता को देखते हुए जनाक्रोश फैलना तय था. अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस को सख्त होना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 9:03 PM

सीतामढ़ी : कांग्रेस के वरीय नेता मो असद ने व्यवसायियों के बाजार बंद को पूरी तरह जायज बताया है. उन्होंने कहा कि घटना काफी दु:खद है. दवा व्यवसायी स्व यतींद्र खेतान के मिलनसार स्वभाव व उनकी लोकप्रियता को देखते हुए जनाक्रोश फैलना तय था. अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस को सख्त होना होगा.

Next Article

Exit mobile version