ड्यूटी पर तैनात रहेंगे सरकारी चिकित्सक : सीएस
सीतामढ़ी : निजी चिकित्सकों के हड़ताल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन सह बासा के पदेन अध्यक्ष एके गुप्ता ने कहा कि सभी वर्ग के लोगों का दु:ख जायज है. वे भी घटना से काफी दु:खी है. इस परिस्थिति में मरीजों का इलाज करना भी सरकारी चिकित्सकों की महत्वपूर्ण जवाबदेही है. सरकारी चिकित्सक, बासा […]
सीतामढ़ी : निजी चिकित्सकों के हड़ताल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन सह बासा के पदेन अध्यक्ष एके गुप्ता ने कहा कि सभी वर्ग के लोगों का दु:ख जायज है. वे भी घटना से काफी दु:खी है. इस परिस्थिति में मरीजों का इलाज करना भी सरकारी चिकित्सकों की महत्वपूर्ण जवाबदेही है. सरकारी चिकित्सक, बासा के अधिन आते है. जिले के सभी सरकारी चिकित्सक अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. कहा कि, दवा व्यवसायियों के हड़ताल का प्रतिकूल असर पड़ना तय है, किंतु मरीजों के इलाज के लिए सभी सरकारी अस्पताल में आवश्यक दवा उपलब्ध करा दिया गया है. पूरा प्रयास होगा कि दवा के अभाव में किसी मरीज की मौत नहीं हो.