शाखा प्रबंधक के विरोध में सड़क पर उतरे बच्चे

फोटो नंबर- 34 आगजनी कर सड़क जाम किये बच्चे व अन्य डुमरी कटसरी : ग्रामीण बैंक की लालगढ़ शाखा के प्रबंधक द्वारा प्राथमिक विद्यालय, लालगढ़ के प्रधान शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के विरोध में छात्र-छात्राओं ने अभिभावकों के साथ गुरुवार को सड़क जाम किया. लालगढ़ गांव के समीप मधुबन-शिवहर मुख्य पथ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 9:03 PM

फोटो नंबर- 34 आगजनी कर सड़क जाम किये बच्चे व अन्य डुमरी कटसरी : ग्रामीण बैंक की लालगढ़ शाखा के प्रबंधक द्वारा प्राथमिक विद्यालय, लालगढ़ के प्रधान शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के विरोध में छात्र-छात्राओं ने अभिभावकों के साथ गुरुवार को सड़क जाम किया. लालगढ़ गांव के समीप मधुबन-शिवहर मुख्य पथ को प्रदर्शन किया गया. बच्चो का कहना था कि कंप्यूटर तोड़- फोड़ की बाबत प्रधान पर झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बच्चे मुकदमा को वापस लेने और शीघ्र पोशाक राशि का वितरण कराने की मांग कर रहे थे. — सीओ ने जाम हटाया मौके पर पहुंचे सीओ मनोज कुमार व अवर निरीक्षक कन्हैया कुमार ने समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. बच्चो की मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही. सीओ ने बताया कि शीघ्र पोशाक राशि का वितरण कराया जायेगा. प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के मामले से वरीय अधिकारी को अवगत कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version