स्वास्थ्य सेवा की स्थिति पर संवाद कार्यक्रम

रीगा : स्थानीय जेसफ मेरी स्कूल में चार्म व सेव द चिल्ड्रेन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सरकार द्वारा दिये जा रहे स्वास्थ्य सेवा की वर्तमान स्थिति पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद उपभोक्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सेवा के बदले किये जाने वाले अनुचित खर्च पर संवाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 4:02 PM

रीगा : स्थानीय जेसफ मेरी स्कूल में चार्म व सेव द चिल्ड्रेन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सरकार द्वारा दिये जा रहे स्वास्थ्य सेवा की वर्तमान स्थिति पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद उपभोक्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सेवा के बदले किये जाने वाले अनुचित खर्च पर संवाद हुआ. सभी शिकायतों पर स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार प्रशांत ने अलग-अलग मामले में कार्रवाई करने व सेवा में सुधार लाने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में प्रसव के लिए आयी महिलाएं एएनएम द्वारा पैसा मांगने की शिकायत की. ज्यादातर लोगों ने एंबुलेंस चालक द्वारा पैसा मांगने की शिकायत की. मौके पर विवादों के निबटारे को गठित बोर्ड के प्रतिनिधि आमोद कुमार, अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह, पवन कुमार, स्थानीय स्कूल कें संचालक सुजीत कुमार व प्रतिनिधि स्वामी विवेकानंद समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version