बंद रही दवा दुकानें, प्रशासन के प्रति आक्रोश
फोटो नंबर-2 बंद दवा दुकानें, 3 दुकानें बंद कराते व्यवसायी संघ के नेता सुरसंड : सीतामढ़ी में दवा व्यवसायी की हत्या के विरोध में प्रखंड मुख्यालय की दवा दुकानें शुक्रवार को दूसरे दिन भी बंद रही. व्यवसायी संघ के प्रदेश मंत्री मनीष कुमार व प्रखंड अध्यक्ष मनोज व्याहुत के नेतृत्व में लाउडस्पीकर से घटना से […]
फोटो नंबर-2 बंद दवा दुकानें, 3 दुकानें बंद कराते व्यवसायी संघ के नेता सुरसंड : सीतामढ़ी में दवा व्यवसायी की हत्या के विरोध में प्रखंड मुख्यालय की दवा दुकानें शुक्रवार को दूसरे दिन भी बंद रही. व्यवसायी संघ के प्रदेश मंत्री मनीष कुमार व प्रखंड अध्यक्ष मनोज व्याहुत के नेतृत्व में लाउडस्पीकर से घटना से अवगत करा दवा दुकानों को बंद कराया गया. वैसे दवा व्यवसायी संघ व राजनीतिक दलों के आह्वान पर अधिकांश दवा दुकानें गुरुवार से हीं लगातार बंद है. इस दौरान भाजपा नेता मनीष कुमार ने कहा कि जिला में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी है. सूबे की मांझी सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी. मांझी सरकार से इस्तीफा की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि पुलिस के गंभीर नहीं रहने के चलते व्यवसायी हीं नहीं, बल्कि आम जनता भी अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है. मौके पर राजद नेता शिव लाल मंडल, मिथिलेश राणा, बिंदु प्रसाद, सुरेश व्याहुत, डॉ रवींद्र पंजियार, सरपंच अमरनाथ साह, ओमनाथ प्रसाद, नरेश सराबगी, चंद्रिका प्रसाद, सुरेंद्र यादव व प्रदीप सर्राफ समेत अन्य मौजूद थे.