बैरगनिया : मानदेय भुगतान की मांग को लेकर 91 प्रखंड शिक्षकों को बीआरसी पर शुक्रवार को चौथे दिन भी अनशन जारी रहा. शिक्षक मो तक्की अहमद के नेतृत्व में अनशन कर रहे शिक्षकों ने बीआरसी के काम को बाधित किया. गौरतलब है कि वर्ष 10 में 91 प्रखंड शिक्षकों का नियोजन किया गया था, जिसे वरीय अधिकारी ने अवैध मान नियोजन रद्द कर दिया था. हालांकि हाई कोर्ट ने संबंधित अधिकारी के आदेश को रद्द कर नियोजन को बहाल करने के साथ सरकार को शिक्षकों के मानदेय का भुगतान करने का आदेश दिया था. बावजूद अब तक भुगतान लंबित है. दो माह पूर्व भी शिक्षकों ने मानदेय के लिए अनशन किया था. उस दौरान विभागीय अधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर भुगतान कराने की बात कही थी. हालांकि भुगतान नहीं हो सका. अनशन पर बैठे शिक्षक व शिक्षिका में क्रमश: मो कमालुद्दीन, विजय शंकर शर्मा, शंकर कुमार, राम प्रवेश कुमार, रामदरेश कुमार, एकबाल हुसैन, हैदर अली अंसारी, आशा कुमारी, रीता कुमारी, नीलम कुमारी व साजदा खातून समेत अन्य शामिल हैं.
शिक्षकों का चौथे दिन भी अनशन जारी
बैरगनिया : मानदेय भुगतान की मांग को लेकर 91 प्रखंड शिक्षकों को बीआरसी पर शुक्रवार को चौथे दिन भी अनशन जारी रहा. शिक्षक मो तक्की अहमद के नेतृत्व में अनशन कर रहे शिक्षकों ने बीआरसी के काम को बाधित किया. गौरतलब है कि वर्ष 10 में 91 प्रखंड शिक्षकों का नियोजन किया गया था, जिसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement