आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
रीगा : सीतामढ़ी के दवा व्यवसायी की हत्या के विरोध में प्रखंड मुख्यालय के दवा दुकानदारों ने शुक्रवार को भी अपनी दुकानें बंद रखी. बाद में नया दवाखाना नामक दुकान पर दवा विक्रेताओं की एक बैठक हुई, जिसमें दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की निर्मम हत्या पर रोष व्यक्त किया गया. व्यवसायियों नें हत्या में शामिल […]
रीगा : सीतामढ़ी के दवा व्यवसायी की हत्या के विरोध में प्रखंड मुख्यालय के दवा दुकानदारों ने शुक्रवार को भी अपनी दुकानें बंद रखी. बाद में नया दवाखाना नामक दुकान पर दवा विक्रेताओं की एक बैठक हुई, जिसमें दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की निर्मम हत्या पर रोष व्यक्त किया गया. व्यवसायियों नें हत्या में शामिल आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. मौके पर दो मिनट का मौन रख यतींद्र खेतान की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. बैठक में दवा विक्रेता कृष्ण कुमार सिंह, संजय झा, संजय पासवान, कमलेश कुमार सिंह, शंकर प्रसाद सिंह, नरेंद्र सिंह, नगीना महतो, पंकज सिंह, बबलू, संजय प्रसाद, प्रभु यादव व शिवजी प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.