सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

— गोबरहिया पुल के समीप देर रात हुई दुर्घटना– ट्रक के धक्का से पानी में गिरा चारपहिया वाहन– वाहन में सवार पांच लोग बाल-बाल बचेसीतामढ़ी : सुरसंड थाना क्षेत्र के गोबरहिया पुल के समीप गुरुवार की देर रात अज्ञात ट्रक के धक्के से चारपहिया वाहन में सवार एक युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 9:03 PM

— गोबरहिया पुल के समीप देर रात हुई दुर्घटना– ट्रक के धक्का से पानी में गिरा चारपहिया वाहन– वाहन में सवार पांच लोग बाल-बाल बचेसीतामढ़ी : सुरसंड थाना क्षेत्र के गोबरहिया पुल के समीप गुरुवार की देर रात अज्ञात ट्रक के धक्के से चारपहिया वाहन में सवार एक युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. वहीं वाहन में सवार अन्य पांच युवकों को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया. मृतक की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के जानकी नगर निवासी मुंद्रिका सिंह के पुत्र अविनाश कुमार उर्फ विक्की के रुप में की गयी है. दुर्घटना में बाल-बाल बचा मृत विक्की का एक साथी व चश्मदीद राजू कुमार ने पुलिस को बताया कि चार पहिया वाहन से वह छह लोग सवार होकर नेपाल के जलेश्वर से लौट रहा था. रात्रि करीब 10.30 बजे पीछे से एक ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे अनियंत्रित होकर वह गिर गया. संयोग से घटना स्थल से कुछ हीं दूरी पर सुंदरपुर गांव के लोग आपस में झगड़ने के कारण जग रहे थे. दुर्घटना के शिकार लोग वाहन में फंस कर पानी से निकलने की कोशिश कर रहे थे, परंतु सफलता नहीं मिल रही थी. ग्रामीणों ने सीसा तोड़ कर पांच लोगों को सुरक्षित निकाला. वहीं विक्की को बचाया नहीं जा सका. परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सिर में गहरा चोट के कारण मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version