हत्या व अपहरण के मामले में नया मोड़
डुमरा कोर्ट : रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मैना गांव निवासी अब्दुल वारिक द्वारा अपनी पुत्री जेबा खातून की हत्या की बाबत दर्ज करायी गयी प्राथमिकी मे नया मोड़ आ गया है. उक्त हत्या के मामले में जेबा के ससुर मो मोनाजिर जहां जेल में बंद है, वहीं जेबा अपनी जिंदगी जी रही है. शुक्रवार को […]
डुमरा कोर्ट : रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मैना गांव निवासी अब्दुल वारिक द्वारा अपनी पुत्री जेबा खातून की हत्या की बाबत दर्ज करायी गयी प्राथमिकी मे नया मोड़ आ गया है. उक्त हत्या के मामले में जेबा के ससुर मो मोनाजिर जहां जेल में बंद है, वहीं जेबा अपनी जिंदगी जी रही है. शुक्रवार को जेबा को 164 का बयान कराने के लिए कोर्ट में उपस्थित कराया गया, जहां जेबा ने अपने अपहरण व हत्या की बात से इनकार किया. कोर्ट को बताया कि उसके ससुर उसे काफी प्रताडि़त व मारपीट करते थे. इसकी पूरी जानकारी वह अपने पति को दी, पर वह साथ नहीं दिया. थक हार कर घर से भाग गयी. तब उसकी मुलाकात मो इरसद से हुई. वह उसके साथ दिल्ली चली गयी. इसी बीच उसके पिता ने उसकी हत्या की बाबत प्राथमिकी दर्ज करा मो मोनाजिर समेत 7 को आरोपित कर दिया. उसके पति मो जलाल ने अपहरण की बाबत मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करा औसनगर निवासी मो इरसद को आरोपित कर दिया. अब वह अपने माता-पिता के घर जाना चाहती है.