सूबे में बढ़ा अपराध का ग्राफ: मोदी

सीतामढ़ी : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जदयू-राजद गंठबंधन के बाद बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. यतींद्र की हत्या ने पूरे बिहार को हिला दिया है. हाल के वर्षो में इतने बड़े व्यवसायी की हत्या नहीं हुई थी. वह दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान के दाह संस्कार में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 8:07 AM
सीतामढ़ी : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जदयू-राजद गंठबंधन के बाद बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. यतींद्र की हत्या ने पूरे बिहार को हिला दिया है. हाल के वर्षो में इतने बड़े व्यवसायी की हत्या नहीं हुई थी. वह दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान के दाह संस्कार में शामिल होने के बाद शुक्रवार को शहर के पुराने एक्सचेंज रोड स्थित पूर्व पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा, गंठबंधन के बाद राजद से जुड़े अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. सरकार लाचार हो चुकी है. राजद के सहारे चल रही सरकार अगर कार्रवाई करती है, तो उसे सरकार गिरने का भय सता रहा है. मुजफ्फरपुर के अपहृत स्कूल संचालक सत्यनारायण प्रसाद डेढ़ करोड़ की फिरौती देकर मुक्त हुए हैं. सीवान में एक बार फिर शहाबुद्दीन नाम के अपराधी का दहशत फैल चुका है. राजीव रौशन हत्याकांड में शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा को प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है. स्पेशल ब्रांच के अनुसार, शहाबुद्दीन ने 23 लोगों की हिट लिस्ट जारी की है, जिनमें दो की हत्या हो चुकी है. उन्होंने कहा कि राजद सांसद पप्पू यादव पूरे बिहार में घूम-घूम कर डॉक्टरों को धमका रहे हैं. अपराध ने 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
स्पीडी ट्रायल को बंद कर दिया गया है.
मौके पर सांसद रामकुमार शर्मा, विधायक सुनील कुमार पिंटू, दिनकर राम, मोतीलाल प्रसाद, रामनरेश यादव, प्रमुख देवेंद्र साह, जिलाध्यक्ष मनोज कुमार व जिला मंत्री दीपलाल बघेला समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version