सुरसंड : प्रखंड की डाढ़ावारी पंचायत के छोटका मेघपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर अगलगी में 15 घर जल कर खाक हो गये. इस दौरान कई मवेशी भी झुलस कर मर गये. वही, शत्रुघ्न शुक्ल, देवेंद्र कापर, छटिया देवी व मुनिया देवी समेत दर्जन भर महिला व पुरुष झुलस कर जख्मी हो गये. सभी जख्मी का इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है.
अगलगी में अनाज, जेवर व कपड़ा समेत लाखों रुपये की संपत्ति की क्षति होने की बात कही जा रही है. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.