किसान पार्टी ने केंद्र के विरुद्ध किया प्रदर्शन
पुपरी : भारतीय किसान पार्टी के तत्वावधान में केंद्र सरकार के किसान विरोधी काला कानून भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरुद्ध पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महेश कुमार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो नेसार अहमद ने की. प्रदर्शन के दौरान किसान विरोधी काला कानून भूमि अध्यादेश वापस लो समेत […]
पुपरी : भारतीय किसान पार्टी के तत्वावधान में केंद्र सरकार के किसान विरोधी काला कानून भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरुद्ध पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महेश कुमार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो नेसार अहमद ने की. प्रदर्शन के दौरान किसान विरोधी काला कानून भूमि अध्यादेश वापस लो समेत अन्य नारे लगाये गये. बाद में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व शिव शंकर यादव ने किया.– सरकार को घेरने का आह्वान मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार देश के किसानों को गला घोंटने जा रही है. उन्होंने उक्त कानून का पुरजोर विरोध करते हुए जनांदोलन के माध्यम से सरकार को घेरने का आह्वान किया. साथ ही इस सरकार को झूठा, भ्रष्टाचारी युवाओं को ठगने वाला, गरीबों व किसानों का शोषण करने वाला बताया और किसान, युवाओं व बेरोजगारों से आगे आने की अपील की. बिहार सरकार में प्रशासन के निष्क्रियता को कोसते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की पोल खुल गयी है. एक से बढ़ कर एक बड़ी आपराधिक घटनाएं घट रही हैं, पर सरकार चुप्पी साधे है. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष कुल भूषण प्रसाद, दरभंगा जिलाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष अवधेश पांडेय, हरि नारायण साह, लालबाबू साह, दिलीप पांडेय, विनोद कुमार, सुरेश साह, नरेंद्र नारायण प्रसाद व अशोक साह समेत अन्य ने अपने विचार प्रस्तुत किये.