बाजपट्टी सीडीपीओ के प्रति निंदा प्रस्ताव
बाजपट्टी : प्रखंड कार्यालय में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सुनीता देवी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें हमारा गांव-हमारी योजना के तहत पंचायतों से चयनित योजनाओं का अनुमोदन किया गया. मधुबन बसहा पूर्वी में सेविका व सहायिका की बहाली में गड़बड़ी का आरोप लगा जांच करने व फिर से बहाली की कार्रवाई का […]
बाजपट्टी : प्रखंड कार्यालय में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सुनीता देवी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें हमारा गांव-हमारी योजना के तहत पंचायतों से चयनित योजनाओं का अनुमोदन किया गया. मधुबन बसहा पूर्वी में सेविका व सहायिका की बहाली में गड़बड़ी का आरोप लगा जांच करने व फिर से बहाली की कार्रवाई का निर्णय लिया गया.
वही सीडीपीओ को प्रखंड के सेविका के रिक्त 11 पद व सहायिका के 15 पदों की सूची 15 दिनों के अंदर प्रखंड कार्यालय में सौंपने को कहा गया. वैसे पूर्व की बैठक में ही यह सूची सौंपने को कहा गया था, पर सीडीपीओ द्वारा सदस्यों की बातों को नजर अंदाज कर दिया गया.
इसको लेकर सीडीपीओ के प्रति नराजगी व्यक्त करने के साथ ही उसके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में एक निगरानी कमेटी का भी गठन किया गया. मौके पर उपप्रमुख राकेश कुमार, पंसस बाल कृष्ण झा, संजय कुमार, मुखिया अजय सिंह, कृष्णा चौधरी, मनोरमा देवी, बीडीओ ओम प्रकाश व बीएओ प्रभात कुमार समेत अन्य मौजूद थे.