गन्ना किसानों की समस्या से रूबरू हुए चेयन मैन
फोटो नंबर- 29, 30 शिविर में मौजूद मिल के चेयरमैन, जीएम व किसान — रूसुलपुर में मिल प्रबंधन व किसानों की शिविर मेजरगंज : प्रखंड के रूसुलपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में रविवार को रीगा मिल प्रबंधन व गन्ना किसानों की संयुक्त शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदेश्वर नारायण सिंह ने की. […]
फोटो नंबर- 29, 30 शिविर में मौजूद मिल के चेयरमैन, जीएम व किसान — रूसुलपुर में मिल प्रबंधन व किसानों की शिविर मेजरगंज : प्रखंड के रूसुलपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में रविवार को रीगा मिल प्रबंधन व गन्ना किसानों की संयुक्त शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदेश्वर नारायण सिंह ने की. मिल के चेयरमैन ओम प्रकाश धानुका ने किसानों व मिल प्रबंधन के बीच अन्योनाश्रय संबंध पर चर्चा करते हुए किसानों की समस्या से रू-ब-रू हुए. पूर्व जिला पार्षद नागेंद्र सिंह, शिव शंकर सिंह व दिनेश झा ने गन्ना किसानों के भुगतान में अनावश्यक विलंब किये जाने के साथ हीं प्रक्रिया को जटिल बनाने की शिकायत की. इस पर चेयरमैन श्री धानुका ने केसीसी माध्यम से तीन लाख रुपये की साख सीमा मिल प्रबंधन की ओर से निर्धारित करने के बाद भुगतान प्रक्रिया को आसान करने का दावा किया. मौके पर जीएम अजय त्रिपाठी, राघवेंद्र कुमार सिंह, लक्ष्मी सहनी, छोटेलाल पटेल व शैलेंद्र झा समेत दो सौ से अधिक किसान मौजूद थे.