शातिर सरोज राय पर 25 हजार का इनाम घोषित

सीतामढ़ी : कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके सीतामढ़ी के सरोज राय पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है. 31 दिसंबर की रात सरोज ने सीतामढ़ी के सबसे बड़े दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही वो फरार है. यतींद्र बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 8:53 AM
सीतामढ़ी : कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके सीतामढ़ी के सरोज राय पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है. 31 दिसंबर की रात सरोज ने सीतामढ़ी के सबसे बड़े दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही वो फरार है.
यतींद्र बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष थे. इधर, पुलिस ने सरोज को संरक्षण देने के आरोप में उसके चाचा को गिरफ्तार कर लिया है.
सरोज राय रून्नीसैदपुर थाना के बरहेता गांव का रहनेवाला है. सरोज पर इनाम घोषित करने की पुष्टि करते हुए एसपी नवल किशोर सिंह ने रविवार को बताया किसरोज को दबोचने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स छापेमारी कर रही है.
अभी तक सरोज राय नाबालिग था. इस वजह से हर अपराध के बाद उसे रिमांड होम भेजा जाता था. शातिर दिमाग सरोज चार बार मुजफ्फरपुर रिमांड होम से फरार हो चका है. पुलिस ने इससे पहले सरोज राय की तस्वीर सीतामढ़ी के प्रमुख स्थानों पर लगाने की योजना बनायी है. साथ ही उस पर इनाम घोषित हो चुका है. इसका जोर-शोर से प्रचार-प्रसार भी पुलिस करेगी.
सीतामढ़ी में कई सालों बाद किसी अपराधी पर इनाम घोषित किया गया है. इससे पहले शातिर संतोष झा पर इनाम की घोषणा की गयी थी. सरोज राय भी पहले संतोष झा के लिए काम करता था, लेकिन संतोष झा की गिरफ्तारी के बाद से ये खुद काम करने लगा. संतोष झा के प्रमुख सहयोगी रहे चिरंजीवी के इशारे पर संतोष ने यतींद्र खेतान हत्याकांड को अंजाम दिया है. इसका खुलासा हत्याकांड में संतोष का साथ देनेवाले उसके साथी ने किया है.

Next Article

Exit mobile version