फोटो नंबर-19 क्रिकेट खेलती खिलाड़ी सीतामढ़ी : डुमरा स्टेडियम मैदान में चल रहे अंतर जिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को अवकाश रहने के कारण पटना व सीतामढ़ी टीम के बीच दोस्ताना अभ्यास मैच खेला गया, जिसमें 32 रनों से सीतामढ़ी की टीम शिकस्त खा गयी. — पटना टीम 124 रन बनायी टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना की टीम 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 124 रन बनायी. इसमें कप्तान प्रिया किशोरी का 36, प्रीति का 26 व अंकिता का 11 रनों का योगदान रहा. सीतामढ़ी की अपूर्वा ने 15 रन देकर दो विकेट ली. — मात्र 89 रन पर सिमटी सीतामढ़ी की टीम निर्धारित ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर मात्र 89 रन बना सकी. टीम की कप्तान अपूर्वा व इति नाबाद रही. दोनों ने क्रमश: 14 व 11 रन बनाये. पटना की शिखा व अश्कामिनी ने क्रमश: 14 व 10 रन देकर दो-दो विकेट लिये. — दूसरे गु्रप का दो मैच आज जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को दूसरे गु्रप का दो मैच खेला जायेगा. अभ्यास मैच के दौरान क्रमश: संघ के अध्यक्ष प्रो नीरज, अखिलेश कुमार, कब्बू खिरहर, शबीह अहमद, कृष्ण रंजन वर्मा, निशांत कुमार सिंह, रिंकू सिंह व शमीम आलम खान समेत अन्य मौजूद थे.
अभ्यास मैच में सीतामढ़ी को मिली शिकस्त
फोटो नंबर-19 क्रिकेट खेलती खिलाड़ी सीतामढ़ी : डुमरा स्टेडियम मैदान में चल रहे अंतर जिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को अवकाश रहने के कारण पटना व सीतामढ़ी टीम के बीच दोस्ताना अभ्यास मैच खेला गया, जिसमें 32 रनों से सीतामढ़ी की टीम शिकस्त खा गयी. — पटना टीम 124 रन बनायी टॉस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement