महा सम्मेलन में जुटने का आह्वान
सीतामढ़ी : प्रेरक संघ(साक्षरता), जिला इकाई की बैठक रविवार को नगर के ललित आश्रम में हुई. प्रेरक महा सम्मेलन तैयारी समिति विचार मंच की ओर से सम्मेलन में भारी संख्या में भाग लेने की अपील की गयी. विचार मंच को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम पुकार ठाकुर ने मिलर हाई स्कूल पटना […]
सीतामढ़ी : प्रेरक संघ(साक्षरता), जिला इकाई की बैठक रविवार को नगर के ललित आश्रम में हुई. प्रेरक महा सम्मेलन तैयारी समिति विचार मंच की ओर से सम्मेलन में भारी संख्या में भाग लेने की अपील की गयी. विचार मंच को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम पुकार ठाकुर ने मिलर हाई स्कूल पटना के कार्यक्रम में कर्मियों से हर स्तर पर तैयार होने का आह्वान किया. मौके पर अरुण कुमार सिंह, उदय कुमार सिंह, विमलेश कुमार, अरुण कुमार, रघुवीर महतो, दिनेश राय, राम वरण सिंह, मनीष पंडित, किशोर कुमार, विद्या नंद यादव, मो नसरुद्दीन, विनोद नायक, तारा देवी, इंदू देवी, सुगंधा चौधरी, अंबिका कुमारी समेत दर्जनों प्रेरक उपस्थित थे.