107 विकलांगों को मिला प्रमाण पत्र
फोटो नंबर- 30 प्रमाण पत्र देते अधिकारी डुमरी कटसरी : प्रखंड के चार पंचायत के विकलांगों के बीच सोमवार को शिविर लगा कर प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि महम्मदपुर कटसरी, मकसुदपुर करडि़या व जहांगीरपुर समेत अन्य पंचायतों से 310 विकलांगों ने आवेदन जमा किया […]
फोटो नंबर- 30 प्रमाण पत्र देते अधिकारी डुमरी कटसरी : प्रखंड के चार पंचायत के विकलांगों के बीच सोमवार को शिविर लगा कर प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि महम्मदपुर कटसरी, मकसुदपुर करडि़या व जहांगीरपुर समेत अन्य पंचायतों से 310 विकलांगों ने आवेदन जमा किया था, जिसमें से 107 आवेदनों की जांच कर प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. 74 को रेफर किया गया व 29 को अवैध माना गया. मौके पर सीओ मनोज कुमार, सिविल सर्जन आरपी स्वेतांगी, मुखिया सुबोध राय, डा संजय कुमार, डा आरके सिंह व सहायक निदेशक ब्रज बिहारी भगत समेत अन्य मौजूद थे.