नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एसएसबी का फ्लैग मार्च
फोटो नंबर- 33 तैनात जवान तरियानी : थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दर्जनों गांव में एसएसबी के सब इंस्पेक्टर शैलेश कुमार व अंकित अग्रवाल के नेतृत्व में जवानों ने फ्लैग मार्च के साथ छापामारी भी किया. इस दौरान तरियानी छपरा, गंगा धरमपुर, कुम्हरार, सोनबरसा, पहाड़पुर, औरा मालिकाना, कंुडल, बेलहियां, सुल्तानपुर, विश्वंभरपुर समेत अन्य […]
फोटो नंबर- 33 तैनात जवान तरियानी : थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दर्जनों गांव में एसएसबी के सब इंस्पेक्टर शैलेश कुमार व अंकित अग्रवाल के नेतृत्व में जवानों ने फ्लैग मार्च के साथ छापामारी भी किया. इस दौरान तरियानी छपरा, गंगा धरमपुर, कुम्हरार, सोनबरसा, पहाड़पुर, औरा मालिकाना, कंुडल, बेलहियां, सुल्तानपुर, विश्वंभरपुर समेत अन्य गांव में छापामारी की गयी. इसकी पुष्टि सब इंस्पेक्टर शैलेश कुमार ने की.