जांच व गश्ती के पर्यवेक्षण के लिए अधिकारी नामित
सीतामढ़ी : शहर में शांति व अमन कायम करने, अपराधियों पर लगाम कसने व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम डा प्रतिमा के स्तर से जांच सह गश्ती दलों का गठन किया गया है. वहीं जांच सह गश्ती दल के पर्यवेक्षण को सात अधिकारी नामित किये गये हैं. किस तिथि को कौन अधिकारी पर्यवेक्षण करेंगे, […]
सीतामढ़ी : शहर में शांति व अमन कायम करने, अपराधियों पर लगाम कसने व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम डा प्रतिमा के स्तर से जांच सह गश्ती दलों का गठन किया गया है.
वहीं जांच सह गश्ती दल के पर्यवेक्षण को सात अधिकारी नामित किये गये हैं. किस तिथि को कौन अधिकारी पर्यवेक्षण करेंगे, का भी निर्धारण कर दिया गया है.
डीएम को सौंपेंगे रिपोर्ट
जांच सह गश्ती का पर्यवेक्षण रिपोर्ट संबंधित अधिकारी अगले दिन सुबह 11 बजे तक डीएम को सौंप देंगे. डीएम के स्तर से उक्त आशय का आदेश जारी कर दिया गया है. बता दें कि तीनों एसडीओ व डीएसपी के अलावा डीपीओ व उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में गश्ती सह वाहन जांच दल का गठन किया गया है.
यह दल जांच की कार्रवाई शुरू भी कर दी है. बताया गया है कि 31 जनवरी 15 तक संबंधित अधिकारी गश्ती सह जांच का पर्यवेक्षण करेंगे.
किस तिथि को कौन करेंगे पर्यवेक्षण
तीन, नौ, 15,21 व 27 जनवरी को एडीएम डीएन मंडल पर्यवेक्षण करेंगे, जबकि चार, 10,16, 22 व 28 जनवरी को डीडीसी रमाशंकर सिंह पर्यवेक्षण करेंगे.
इसी तरह पांच, 11, 17, 23 व 29 जनवरी को एसडीसी मो मंजूर अली, छह, 12,18, 24 व 30 जनवरी को जिला पंचायत राज पदाधिकारी ईद मोहम्मद, सात, 13,19,25 व 31 जनवरी को डीआरडीए निदेशक हरि शंकर राम, आठ, 14, 20 व 26 जनवरी को एसडीसी कुमारिल सत्यनंदन एवं नौ, 15, 21 व 27 जनवरी को एसडीसी मुकेश कुमार पर्यवेक्षण करेंगे.