दवा व्यवसायी से मांगी पांच लाख की रंगदारी

— रंगदारी नहीं देने पर दी गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी– भवदेपुर चमड़ा गोदाम के पास है दवा की दुकान– धमकी से दहशत में है व्यवसायी राम बेचन का परिवार– रंगदारी मांगने वाला खुद को बताया बिहार पीपुल्स लिबरेशन का आदमीसीतामढ़ी. रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर चमड़ा गोदाम के समीप स्थित एक दवा दुकानदार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 8:03 PM

— रंगदारी नहीं देने पर दी गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी– भवदेपुर चमड़ा गोदाम के पास है दवा की दुकान– धमकी से दहशत में है व्यवसायी राम बेचन का परिवार– रंगदारी मांगने वाला खुद को बताया बिहार पीपुल्स लिबरेशन का आदमीसीतामढ़ी. रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर चमड़ा गोदाम के समीप स्थित एक दवा दुकानदार से अज्ञात अपराधियों ने पांच लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर बूरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है. धमकी से दहशतजदा व्यवसायी ने मंगलवार को एसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन की प्रतिलिपि सदर एसडीपीओ, नगर थानाध्यक्ष एवं रीगा थानाध्यक्ष को भी दिया है. एसपी को दिये आवेदन में पीडि़त व्यवसायी नगर थाना के कोआड़ी गांव निवासी राम बेचन साह ने बताया है कि भवदेपुर चमड़ा गोदाम में डॉ अलका कुमारी के बगल में दवा की उसकी छोटी दुकान है. जिसकी आमदनी से वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. चार जनवरी को दिन के 11 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था, इसी बीच मोबाइल संख्या-9006710902 पर मोबाइल संख्या-9905312721 से 5 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी. पुन: छह जनवरी को 1.35 बजे दोपहर उसी नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाला ने बताया कि वह बिहार पीपुल्स लिबरेशन पार्टी का आदमी है. आप दवा की दुकान करते हैं, आपको पांच लाख रुपया चार दिनों के भीतर देना होगा. रुपया नहीं देने पर बूरा अंजाम की धमकी दी गयी. रंगदारी की घटना के बाद व्यवसायी का पूरा परिवार दहशत में है. मालूम हो कि 31 दिसंबर 2014 की रात हीं अपराधियों ने नगर के प्रमुख दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की हत्या कर दहशत फैला दिया है.

Next Article

Exit mobile version