सीतामढ़ी. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन एवं श्री सीतामढ़ी गोशाला के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रामविलास मंदिर, गुदरी रोड में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. उपस्थित लोगों ने विभिन्न संस्थाओं में सक्रिय, मिलनसार एवं समाजसेवी यतींद्र खेतान की निर्मम हत्या पर क्षोभ प्रकट किया. दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी. सदस्य स्व खेतान के निधन से काफी मर्माहत थे. शोक संवेदना प्रकट करते हुए उपस्थित लोगों ने कहा कि यतींद्र जी के नहीं रहने से परिवार और संस्थाओं को हीं नहीं, बल्कि पूरे सीतामढ़ी समाज की अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने श्री सीतामढ़ी गोशाला में गायों के संवर्धन और विकास में अनुकरणीय योगदान दिया, वहीं सरस्वती शिशु मंदिर व अन्य संस्थाओं द्वारा शिक्षा क्षेत्र से जुड़े थे. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के जरिये सामाजिक विकास में भी आगे रहते थे. शोकसभा में रामजी प्रसाद शर्मा, राधेश्याम मिश्रा, प्रमोद हिसारिया, ओमप्रकाश अग्रवाल, राजेश कुमार सुंदरका, डॉ विजय सर्राफ, शिव कुमार प्रसाद, सुरेश जालान, नरोत्तम व्यास, जनार्दन भरतिया, अरविंद जालान, सज्जन हिसारिया, अजय विद्रोही, पंडित विद्या धर शर्मा, पंकज गोयनका, हरीश भागवानी, केदार प्रसाद, अरुण पोद्दार, राजमंगल सिंह, गिरधारी लाल सुंदरका, उमाशंकर लोहिया, शिव कुमार खेमका, जयकिशोर यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.
यतींद्र की हत्या समाज के लिए अपूरणीय क्षति
सीतामढ़ी. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन एवं श्री सीतामढ़ी गोशाला के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रामविलास मंदिर, गुदरी रोड में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. उपस्थित लोगों ने विभिन्न संस्थाओं में सक्रिय, मिलनसार एवं समाजसेवी यतींद्र खेतान की निर्मम हत्या पर क्षोभ प्रकट किया. दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement