जिले में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि : मोहन

फोटो-17 बैठक में मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष व अन्य.सीतामढ़ी. युवा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की बैठक मंगलवार को लोहिया आश्रम में नगर अध्यक्ष संजीव प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बीच नगर के प्रसिद्ध दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान, मोबाइल व्यवसायी मुनींद्र पाठक एवं सामाजिक कार्यकर्ता पवन सिंह कुशवाहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 8:03 PM

फोटो-17 बैठक में मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष व अन्य.सीतामढ़ी. युवा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की बैठक मंगलवार को लोहिया आश्रम में नगर अध्यक्ष संजीव प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बीच नगर के प्रसिद्ध दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान, मोबाइल व्यवसायी मुनींद्र पाठक एवं सामाजिक कार्यकर्ता पवन सिंह कुशवाहा की हत्या पर क्षोभ प्रकट किया गया. रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह ने कहा कि जब से बड़े भाई एवं छोटे भाई की महागंठबंधन हुई है, तब से सीतामढ़ी सहित पूरे बिहार में दिन प्रतिदिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. जिसकी परिणति है यतींद्र खेतान, मुनींद्र पाठक एवं पवन सिंह कुशवाहा की हत्या, दिनदहाड़े शहर में व्यवसायियों से लूट एवं डकैती की घटना आम हो गयी है. अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहा है. प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. इसी कारण से अपराधी दिन प्रतिदिन नयी-नयी घटनाओं को अंजाम दे रहा है. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. बैठक में सोनू खान, जितेंद्र कुमार मिश्र, उदय कुमार, छात्र संसद के जिलाध्यक्ष विशाल सिंह, अरशद खान, श्याम गुप्ता, संजीर आलम, अशोक गुप्ता, मुकेश साह, अनिल प्रसाद समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version