हंगामें के बाद बैठक स्थगित

फोटो नंबर-28 बैठक में बीडीओ व अन्य .परसौनी. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को उप प्रमुख चंद्रकिशोर सहनी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक शुरू हुई. पंसस जगदीश साह ने कई सदस्यों के बैठक में नहीं आने और अपने बदले में दूसरे व्यक्ति को भेजे जाने पर आपत्ति जतायी. श्री साह के इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 9:03 PM

फोटो नंबर-28 बैठक में बीडीओ व अन्य .परसौनी. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को उप प्रमुख चंद्रकिशोर सहनी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक शुरू हुई. पंसस जगदीश साह ने कई सदस्यों के बैठक में नहीं आने और अपने बदले में दूसरे व्यक्ति को भेजे जाने पर आपत्ति जतायी. श्री साह के इस बात पर सदस्य हंगामा करने लगे. हंगामा को देख बीडीओ अनवार अहमद ने बैठक को स्थगित कर दिया और कहा कि अगली बैठक की तिथि शीघ्र घोषित की जायेगी. मौके पर मुखिया ज्योति नारायण पांडेय, लाल बाबू पासवान, एम रहमान, पंसस उमेश बैठा, पीओ सतीश कुमार व रोजगार सेवक कुमार प्रेम प्रकाश समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version