जेलकर्मी की हत्या की साजिश नाकाम
सीतामढ़ी : दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष यतींद्र खेतान की हत्या की साजिश रचनेवाले चिरंजीवी के निशाने पर जेल सहायक जेल अधीक्षक सुधीर कुमार थे. सात जनवरी, 2014 को हत्या की घटना को अंजाम देने पहुंचे चार बाल अपराधियों को जिला पुलिस ने तीन पिस्तौलों के साथ सोमवार की देर रात दबोच कर हत्या की […]
सीतामढ़ी : दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष यतींद्र खेतान की हत्या की साजिश रचनेवाले चिरंजीवी के निशाने पर जेल सहायक जेल अधीक्षक सुधीर कुमार थे.
सात जनवरी, 2014 को हत्या की घटना को अंजाम देने पहुंचे चार बाल अपराधियों को जिला पुलिस ने तीन पिस्तौलों के साथ सोमवार की देर रात दबोच कर हत्या की योजना को विफल कर दिया है.
बाल अपराधियों में मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित रिमांड होम के सुरक्षा प्रहरी पर गत दो जनवरी को हमला कर भागनेवाले सात में वैशाली के धर्मेद्र, शिवहर चंचल, मुजफ्फरपुर का राहुल व डुमरा थाना के कैलाशपुरी निवासी किशन के नाम शामिल हैं.