सीतामढ़ी: सदर अस्पताल में साइकिल चोरी करते एक चोर को रंगे हाथ दबोच कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. चोर की पहचान रामपुर परोरी निवासी विकास कुमार के रूप में की गयी है. घटना के दिन दोपहर तरकरीबन एक बजे सदर अस्पताल में रामएकबाल महतो के साइकिल में चाबी लगा कर विकास खोलने का प्रयास कर रहा था.
इसी दौरान श्री महतो की नजर विकास पर गयी. चोर-चोर कर हल्ला करने पर विकास को पकड़ लिया गया है. इधर विकास ने बताया कि उसकी एक साइकिल चोरी हो गयी थी. उसे लगा कि उसी की साइकिल है. वह चाबी लगा कर जांच रहा था कि यह उसकी साइकिल है या नही.
राज्य में 10 लाख सदस्य बनायेगी नेपीपा
सीतामढ़ी. नेशनल पीपुल्स पार्टी की ओर से मंगलवार को सघन सदस्यता अभियान चलाया गया. डुमरा प्रखंड के भूप-भैरो गांव में सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज हीं के दिन वर्ष 2013 में मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पीए संगमा ने नेशनल पीपुल्स पार्टी की शुरुआत की. मेघालय और राजस्थान में इस पार्टी को राज्य पार्टी की मान्यता मिल चुकी है. लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मतिथि आठ अक्तूबर 2014 से बिहार में इसका संगठन विस्तार प्रारंभ हुआ है. तेजी से इस पार्टी का विस्तार राज्य में हो रहा है. पार्टी ने 31 मार्च तक 10 लाख लोगों को राज्य में सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष एहतेशामुल हक ने की. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अलाउद्दीन अंसारी, महासचिव राजेश कुशवाहा, सचिव ईसा अंसारी, नौशाद कुरैशी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. मौके पर इंदल पासवान, अशोक कुमार, राम सकल सिंह, फुदन पासवान, राजकुमार सिंह, सोगारथ राम, राम परीक्षण सिंह, उदय कुमार, सिकंदर हयात खान, कमलेश यादव, ओमप्रकाश कुमार, शंकर दास, मुनीश्वर सिंह, मो नासिर ने सदस्यता ग्रहण किया.