अर्थी जुलूस निकालेगा बमुपा

सीतामढ़ी : बहुजन मुक्ति पार्टी की एक बैठक राम जुलुम सिंह कुशवाहा के बरियारपुर स्थित आवास पर जिलाध्यक्ष सत्येंद्र भंडारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी इवीएम वोटिंग मशीन के विरुद्ध में आगामी 20 जनवरी को अर्थी अभियान जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. जिले में बढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:04 PM

सीतामढ़ी : बहुजन मुक्ति पार्टी की एक बैठक राम जुलुम सिंह कुशवाहा के बरियारपुर स्थित आवास पर जिलाध्यक्ष सत्येंद्र भंडारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी इवीएम वोटिंग मशीन के विरुद्ध में आगामी 20 जनवरी को अर्थी अभियान जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस व प्रशासन की घोर निंदा की गयी. अपराधी द्वारा मारे गये दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान एवं पूर्व जिला पार्षद पवन सिंह कुशवाहा के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया गया. बिहार सरकार से यह मांग की गयी कि एसपी को सीतामढ़ी को जल्द से जल्द यहां से मुअत्तल किया जाये. बैठक में कर्मवीर पासवान, राम जुलुम सिंह कुशवाहा, ब्रह्म देव पासवान, कमल देव राय, हरिश्चंद्र पासवान, भरत चौधरी, सत्य नारायण ठाकुर, योगेंद्र पासवान, हरदेव बैठा, अमिताभ सिंह, गोनौर पासवान आदि कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version