शिक्षक नियोजन में शिक्षा विभाग विफल !

डुमरा : शिक्षक नियोजन से संबंधित तैयारी में जिला शिक्षा विभाग विफल साबित हुआ है. यह बात अलग है कि अब शीघ्र रोस्टर जारी कर दिया जायेगा. बुधवार को शिक्षा विभाग के उप निदेशक सुशील श्रीवास्तव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की और बताया कि देर शाम तक सभी नियोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:04 PM

डुमरा : शिक्षक नियोजन से संबंधित तैयारी में जिला शिक्षा विभाग विफल साबित हुआ है. यह बात अलग है कि अब शीघ्र रोस्टर जारी कर दिया जायेगा. बुधवार को शिक्षा विभाग के उप निदेशक सुशील श्रीवास्तव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की और बताया कि देर शाम तक सभी नियोजन इकाइयों को रोस्टर उपलब्ध करा दिया जायेगा. — 36.74 लाख वितरण पोशाक व साइकिल योजना की समीक्षा के दौरान डीपीओ सुरेश प्रसाद ने बताया कि अब तक 36.74 लाख का वितरण हो चुका है. बालिका साइकिल योजना के तहत 5.51 लाख रुपये विद्यालयों को शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा. बताया कि साइकिल योजना के लाभ से 5635 एवं पोशाक योजना के लाभ से 5244 छात्र-छात्राएं वंचित रह जायेंगे. इन बच्चो को लाभ दिलाने के लिए सरकार से राशि की मांग की गयी.

Next Article

Exit mobile version