तस्करी का 65 बोरी यूरिया जब्त

फोटो-30 जब्त यूरिया के साथ कृषि अधिकारी व एसएसबी जवानसोनबरसा : स्थानीय एसएसबी के जवानों ने बुधवार को इंदरवा मध्य विद्यालय के पास एक पिकअप वैन पर लदा 65 बोरी यूरिया जब्त किया है. जब्त खाद की अनुमानित कीमत 20 हजार बतायी जा रही है. एसएसबी के इंदरवा कंपनी इंचार्ज बलवीर सिंह के नेतृत्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 11:03 PM

फोटो-30 जब्त यूरिया के साथ कृषि अधिकारी व एसएसबी जवानसोनबरसा : स्थानीय एसएसबी के जवानों ने बुधवार को इंदरवा मध्य विद्यालय के पास एक पिकअप वैन पर लदा 65 बोरी यूरिया जब्त किया है. जब्त खाद की अनुमानित कीमत 20 हजार बतायी जा रही है. एसएसबी के इंदरवा कंपनी इंचार्ज बलवीर सिंह के नेतृत्व में जवान गश्त पर थे. इसी बीच संदिग्ध हरा रंग के पिकअप वैन(बीआर 06पीए 4470) पर उनकी नजर गयी. एसएसबी सोनबरसा के कंपनी इंचार्ज हरिओम वैन चालक महेंद्र पासवान से पूछताछ कर रहे हैं. इस बीच एसएसबी के प्रभारी कमांडेंट ने जिला कृषि पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह एवं कृषि सलाहकार सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंच कर छानबीन की. वैन चालक ने बताया कि उक्त यूरिया मुसहरनिया गांव निवासी आलोक कुमार महतो की है. उसके पास सरकारी अनुज्ञप्ति भी नहीं है. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि यूरिया से संबंधित कोई कागजात भी नहीं दिखलाया गया.

Next Article

Exit mobile version