आंगनबाड़ी केंद्र पर गतल तरीके से हुई बहाली
— वार्ड सदस्य ने डीएम से किया शिकायत सीतामढ़ी : परिहार प्रखंड के सिरसिया वार्ड नंबर-10 के वार्ड सदस्य, ग्रामीण दुलारी देवी, तेतरी देवी, आशा देवी व उर्मिला देवी समेत करीब चार दर्जन लोगों संयुक्त रूप से डीएम को एक आवेदन देकर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 220 में गलत तरीके से बहाली करने की शिकायत की […]
— वार्ड सदस्य ने डीएम से किया शिकायत सीतामढ़ी : परिहार प्रखंड के सिरसिया वार्ड नंबर-10 के वार्ड सदस्य, ग्रामीण दुलारी देवी, तेतरी देवी, आशा देवी व उर्मिला देवी समेत करीब चार दर्जन लोगों संयुक्त रूप से डीएम को एक आवेदन देकर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 220 में गलत तरीके से बहाली करने की शिकायत की है. बताया है कि उक्त केंद्र पर अतिपिछड़ा वर्ग के महिला की बहाली हुई थी, उसे हटा कर पिछाड़ वर्ग की महिला की बहाली कर दी गयी है. डीएम को दिये आवेदन में यह भी बताया गया है कि पिछड़ा वर्ग की जिस महिला की बहाली की गयी है उसकी ननद ज्योति कुमारी परिहार प्रखंड कार्यालय में सुरवाइजर है. उन्ही के प्रयास से ऐसा हुआ है, जबकि आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित बहाली को लेकर निकाली गयी नियमावली में यह स्पष्ट है कि संबंधित विभाग में ननद व भावी एक हीं जिला में पदस्थापित है तो उस अभ्यर्थी को अयोग्य माना जायेगा. — आमसभा सार्वजनिक नहीं आवेदक ने डीएम से यह भी बताया है कि बहाली से संबंधित आमसभा सार्वजनकि स्थल पर होना है, यह सभा चयनकार्ता के दरवाजे पर किया गया. इस संबंध में सीडीपीओ सुधा कुमारी से पूछने पर उनका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला.