शहीद पवन सिंह चौक नामकरण का प्रस्ताव

सीतामढ़ी : शहीद पवन सिंह कुशवाहा संघर्ष समिति के बैनर तले आगामी 21 जनवरी को हत्या स्थल पर पवन सिंह की स्मृति में शहादत रैली का आयोजन किया गया है. इसके पूर्व नेशनल पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में जिला पार्षद मधु सिंह के पति एवं पूर्व पैक्स अध्यक्ष पवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:03 PM

सीतामढ़ी : शहीद पवन सिंह कुशवाहा संघर्ष समिति के बैनर तले आगामी 21 जनवरी को हत्या स्थल पर पवन सिंह की स्मृति में शहादत रैली का आयोजन किया गया है. इसके पूर्व नेशनल पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में जिला पार्षद मधु सिंह के पति एवं पूर्व पैक्स अध्यक्ष पवन सिंह कुशवाहा की हत्या के विरोध में विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में श्री कुशवाहा के हत्या स्थल को ‘शहीद पवन सिंह कुशवाहा चौक’ नाम रखने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं इन कार्यक्रमों को अमली जामा पहनाने के लिए ‘शहीद पवन सिंह कुशवाहा संघर्ष समिति’ नामक संगठन का निर्माण किया गया. जिसमें देवेंद्र प्रसाद को संस्था का अध्यक्ष बनाया गया. बैठक में राम लगन सिंह, दिनेश सिंह, सूरत दास, विशुनी राम, सोनू सिंह, दोरिक राउत, आमीयन पासवान, वीरेंद्र सिंह, सीताराम साह, एहतेशामुल हक, प्रवीण यादव, ठगा महतो, महेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version