चौराहे पर चिपका सरोज का पोस्टर
फोटो-24 वांछित सरोज की तसवीर देखते राहगीरसीतामढ़ी : नगर के प्रमुख दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की हत्या में संलिप्त शातिर सरोज राय का पोस्टर शहर के चौक चौराहों पर चिपकाया गया है. सार्वजनिक जगहों, बस, रिक्शा, टेंपो एवं अन्य वाहनों पर भी पोस्टर चिपकाया जा रहा है. 25 हजार के इनामी सरोज को दबोचने के […]
फोटो-24 वांछित सरोज की तसवीर देखते राहगीरसीतामढ़ी : नगर के प्रमुख दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की हत्या में संलिप्त शातिर सरोज राय का पोस्टर शहर के चौक चौराहों पर चिपकाया गया है. सार्वजनिक जगहों, बस, रिक्शा, टेंपो एवं अन्य वाहनों पर भी पोस्टर चिपकाया जा रहा है. 25 हजार के इनामी सरोज को दबोचने के लिए नगर थाने की पुलिस कोई कोर कसर नहीं बांकी रखना चाहती है. किरण चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, अस्पताल रोड, भवदेपुर चौक पर चिपके पोस्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. लोग पोस्टर पर तसवीर देख हतप्रभ थे. जिला पुलिस के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी अपराधी को दबोचने के लिए पोस्टर का इस्तेमाल किया गया है. पोस्टर देखने के लिए भीड़ के जमा होने से शहर में ट्रैफिक भी अस्त व्यस्त हुई.