भूमि विवाद में भतीजा को लहूलुहान किया
फोटो-25 सदर अस्पताल में इलाजरत युवक– संपत्ति को लेकर चाचा ने दिया अंजाम– चचेरे भाइयों ने भी किया जानलेवा हमलासीतामढ़ी : बेलसंड थाना क्षेत्र के माची गांव में गुरुवार की सुबह चाचा ने पुत्रों के साथ मिल कर एक युवक को बुरी तरह जख्मी कर दिया. लहूलुहान नुनु सिंह को बेलसंड पीएचसी में प्राथमिक इलाज […]
फोटो-25 सदर अस्पताल में इलाजरत युवक– संपत्ति को लेकर चाचा ने दिया अंजाम– चचेरे भाइयों ने भी किया जानलेवा हमलासीतामढ़ी : बेलसंड थाना क्षेत्र के माची गांव में गुरुवार की सुबह चाचा ने पुत्रों के साथ मिल कर एक युवक को बुरी तरह जख्मी कर दिया. लहूलुहान नुनु सिंह को बेलसंड पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है. नगर थाने की पुलिस ने जख्मी का बयान दर्ज किया है. जिसमें चाचा राजेंद्र सिंह, चचेरा भाई गोपाल सिंह, प्रमोद सिंह एवं दीपू सिंह को आरोपित किया है. पुलिस के अनुसार, दो पक्षों के बीच चल रहे भूमि विवाद में उक्त घटना को अंजाम दिया गया है. जख्मी ने बताया कि उसका पिता तीन भाई है. मझला चाचा बिंदेश्वरी सिंह नि:संतान है और उसे अपना संतान समझता है. बिंदेश्वरी सिंह अपना संपत्ति उसे देना चाहता है, जबकि छोटा चाचा व आरोपित राजेंद्र सिंह की नजर उक्त संपत्ति पर है. घटना के समय वह कोठी स्थित चूड़ा मिल से चूड़ा लेकर घर लौट रहा था. गांव के पंचायत भवन के समीप उक्त लोगों ने घेर लिया तथा जान मारने की नीयत से धारदार हथियार से हाथ-पैर बांध कर चारा कुटी मशीन के फार व फरसा से हमला कर दिया. हल्ला करने तथा ग्रामीणों के जुटने पर उसकी जान बची.