एमओ की जगह बीडीओ करेंगे शिकायतों की जांच
सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न प्रखंडों से राशन व केरोसिन के वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें एसडीओ को मिलती रही है. अधिकांश आवेदन में यह लिखा रहता था कि मामले की जांच एमओ से नहीं, बल्कि किसी दूसरे अधिकारी से करायी जाये. यानी लोगों को यह लगने लगा है कि शिकायतों की जांच अगर एमओ […]
सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न प्रखंडों से राशन व केरोसिन के वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें एसडीओ को मिलती रही है. अधिकांश आवेदन में यह लिखा रहता था कि मामले की जांच एमओ से नहीं, बल्कि किसी दूसरे अधिकारी से करायी जाये. यानी लोगों को यह लगने लगा है कि शिकायतों की जांच अगर एमओ करेंगे तो शायद निष्पक्ष जांच नहीं हो पायेगी.
दूसरे अधिकारी से जांच की मांग की बात बार-बार सामने आने के बाद एसडीओ श्री कुमार ने अब आपूर्ति की शिकायतों की जांच संबंधित प्रखंड के बीडीओ से कराने का निर्णय लिया है. इस आशय का पत्र सभी बीडीओ को भेज दिया गया है.
्रएमओ पर कसा शिकंजा
अधिकार में कटौती करने के साथ सदर एसडीओ श्री कुमार ने अनुमंडल के सभी एमओ पर कई तरह से शिकंजा कस दिया है. अब एमओ को संबंधित बीडीओ के पूर्ण नियंत्रण में काम करना होगा. बीडीओ की बगैर अनुमति के एमओ प्रखंड मुख्यालय से टस से मस नहीं होंगे. कल तक एमओ बीडीओ को बिना बताये कहीं चले जाते थे और प्रखंड मुख्यालय से नदारद रहते थे. एसडीओ के कड़े रुख के बाद अब यह सब संभव नहीं हो पायेगा.