11 को सफाई अभियान चलाने का निर्णय

फोटो नंबर-10, बैठक में मौजूद समिति सदस्य व अन्यपुपरी : वरीय नागरिक सेवा समिति की आवश्यक बैठक हनुमान बाग परिसर में समिति के उपाध्यक्ष भाई रघुनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें गत बैठक की संपुष्टि, स्वच्छता अभियान, स्मार-पत्र व कंबल वितरण समेत अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. संपर्क समिति ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 5:02 PM

फोटो नंबर-10, बैठक में मौजूद समिति सदस्य व अन्यपुपरी : वरीय नागरिक सेवा समिति की आवश्यक बैठक हनुमान बाग परिसर में समिति के उपाध्यक्ष भाई रघुनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें गत बैठक की संपुष्टि, स्वच्छता अभियान, स्मार-पत्र व कंबल वितरण समेत अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. संपर्क समिति ने कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार को नगर के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. समिति ने सहयोग प्राप्त नहीं होने पर दु:ख व्यक्त किया. बैठक में आगामी 11 जनवरी को नगर के लोहापट्टी मुहल्ला से बैलहट मोहल्ला तक सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. वहीं 15 जनवरी को सचिव डॉ ओम प्रकाश के आवास पर समिति सदस्यों की अगली बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में समिति सदस्य विश्वनाथ प्रसाद द्वारा मकर सक्रांति के अवसर पर गरीबों के बीच 50 कंबल वितरण करने की घोषणा का स्वागत किया गया. मौके पर प्रो राजकुमार जोशी, केदार प्रसाद, डा ओमप्रकाश,मुकुंद नारायण ठाकुर, मदन मिश्र, किसलय कुमार, प्रमोद शर्मा, सेवानिवृत सीओ लक्ष्मी नारायण प्रसाद, डा श्रीपति झा, रामवविलास प्रसाद टुन्ना, मो मुतुर्जा व सदानंद मिश्र समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version