गणतंत्र दिवस की तैयारी ले कमेटी गठित
फोटो नंबर-4 व 5, बैठक में डीएम एसपी व अन्य पदाधिकारी शिवहर : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के कार्यालय कक्ष में एक बैठक हुई. इसमें गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. इसके वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त अशोक […]
फोटो नंबर-4 व 5, बैठक में डीएम एसपी व अन्य पदाधिकारी शिवहर : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के कार्यालय कक्ष में एक बैठक हुई. इसमें गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. इसके वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त अशोक कुमार सिंह होंगे. महादलित टोला में झंडा फहराने पर भी चर्चा की गयी. वहीं इस दौरान स्थानीय गांधी भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान 16 विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. मुख्य समारोह स्थल पर प्रभारी मंत्री राम लसन राम रमण द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. मुख्य समारोह स्थल पर सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया गया. समाहरणालय मैदान में फैंसी फुटबाल मैच प्रतियोगिता आम नागरिक व जिला प्रशासन के बीच होगी. इस दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली जायेगी. कार्यक्रम को प्रभावी व आकर्षक बनाने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया गया. मौके पर एसपी शिव कुमार झा, उप विकास आयुक्त अशोक कुमार सिंह, एसडीओ लालबाबु सिंह, भू-अर्जन पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, डीपीओ आइसीडीएस जहांगीर आलम, नवोदय प्राचार्य एससीएस रेड्डी, एलडीएम प्रमोद कुमार, नगर पंचायत प्रतिनिधि राकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.