शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार

फोटो नंबर- 3 राशि देते जिप सदस्य शिवहर : प्रखंड के गड़हिया उर्दू मध्य विद्यालय में शुक्रवार को शिविर लगा कर पोशाक राशि का वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य मो इजहारूल हक ने एक छात्र को राशि देकर किया. बताया गया कि कक्षा एक से आठ तक के 777 छात्र-छात्राओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 6:03 PM

फोटो नंबर- 3 राशि देते जिप सदस्य शिवहर : प्रखंड के गड़हिया उर्दू मध्य विद्यालय में शुक्रवार को शिविर लगा कर पोशाक राशि का वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य मो इजहारूल हक ने एक छात्र को राशि देकर किया. बताया गया कि कक्षा एक से आठ तक के 777 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य मो हक ने कहा कि शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार है. हर हाल में समाज के प्रत्येक लड़का व लड़की का शिक्षित होना राष्ट्र हित में जरूरी है. हर छात्र-छात्राओं को सरकार की इस लाभकारी योजना का समुचित लाभ उठाने व मन लगा कर पढ़ाई करने की जरूरत है. तभी हमारा राज्य व देश सही मायने में विकसित होगा. इधर, परसौनी तैयब विद्यालय में भी पोशाक राशि का वितरण किया गया. मौके पर उप प्रमुख भोला साह, प्रभारी प्रधान शिक्षक परवेज आलम, शिक्षक दिलीप कुमार, हमजा अली, मो हिबुल रहमान, मो जवाहीर, अब्दुल मल्लिक, बिंदेश्वरी पासवान व नसीम अख्तर समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version