शिक्षकों का शिष्टमंडल बीडीओ को मांग पत्र सौंपा

पुपरी : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई, पुपरी का एक शिष्टमंडल प्रखंड अध्यक्ष एहतेशाम आरिफ के नेतृत्व में बीडीओ मनीष कुमार से मिलकर पांच सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा. मांग पत्र को देखने के बाद शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों को बीडीओ ने शीघ्र समस्याओं के निष्पादन का आश्वासन दिया. मांत्र पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 9:03 PM

पुपरी : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई, पुपरी का एक शिष्टमंडल प्रखंड अध्यक्ष एहतेशाम आरिफ के नेतृत्व में बीडीओ मनीष कुमार से मिलकर पांच सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा. मांग पत्र को देखने के बाद शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों को बीडीओ ने शीघ्र समस्याओं के निष्पादन का आश्वासन दिया. मांत्र पत्र में बीटीइटी नियोजित शिक्षकों को स्टैंडिंग एडवाईस प्रखंड व पंचायत नियोजन इकाई द्वारा अब तक नहीं बनाया गया है. वर्ष 2009 व 2011 में दक्षता उत्तीर्ण शिक्षकों का प्रखंड व पंचायत नियोजन इकाई द्वारा अंतर राशि की भुगतान करने, सेवापुस्त का संधारण शीघ्र करने, वर्ष 2012 व 14 में संवर्द्धन उत्तीर्ण शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतन का लाभ व अंतर राशि की भुगतान सुनिश्चित करने व वर्ष 2013 में दक्षता उत्तीर्ण प्रशिक्षित, अप्रशिक्षित शिक्षकों को दक्षता का लाभ व अंतर राशि का भुगतान कराने समेत अन्य मांग शामिल है. शिष्टमंडल में एहतेशाम आरिफ, संजय कुमार प्रसाद, कुमार प्रणय, वीरेंद्र कुमार, राम पुकार भंडारी, समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version