पंससों ने दी आंदोलन की चेतावनी
बैरगनिया : प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक प्रमुख नीलम जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय में पिछले तीन माह से नाजिर का पर रिक्त रहने के चलते उत्पन्न समस्याओं से प्रमुख को अवगत कराया. बताया कि नाजिर के अभाव में वित्तीय व विकास कार्य ठप हो गया है, […]
बैरगनिया : प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक प्रमुख नीलम जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय में पिछले तीन माह से नाजिर का पर रिक्त रहने के चलते उत्पन्न समस्याओं से प्रमुख को अवगत कराया. बताया कि नाजिर के अभाव में वित्तीय व विकास कार्य ठप हो गया है, अगर शीघ्र नाजिर की तैनाती नहीं की गयी तो वे लोग धरना-प्रदर्शन व अनशन करेंगे. बाद में प्रमुख के नेतृत्व में उक्त बातों की चेतावनी भरा एक आवेदन बीडीओ को सौंपा गया, जिसमें प्रखंड के सभी 11 पंचायत समिति सदस्यों के हस्ताक्षर थे.