राजनैतिक हस्तेक्षप से होती है प्रतिनियुक्ति : महेंद्र
सीतामढ़ी : जिले में बढ़ते अपराध के विरोध में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल पर धरना दिया. युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार उर्फ ललन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित धरना में नवीन मेडिकल हॉल के संचालक यतींद्र खेतान, जिला पार्षद पति पवन सिंह कुशवाहा एवं मोबाइल […]
सीतामढ़ी : जिले में बढ़ते अपराध के विरोध में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल पर धरना दिया. युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार उर्फ ललन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित धरना में नवीन मेडिकल हॉल के संचालक यतींद्र खेतान, जिला पार्षद पति पवन सिंह कुशवाहा एवं मोबाइल व्यवसायी मुनींद्र पाठक की हत्या, नानपुर थाना के धाधी गांव में व्यवसायी के घर डकैती तथा शहर में दिनदहाड़े हो रही लूट की तीखी निंदा की गयी.
संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य महेंद्र सिंह यादव ने कहा है कि सीतामढ़ी जिला में जो पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी प्रतिनियुक्त किये जाते हैं. उनकी प्रतिनियुक्ति राजनैतिक हस्तक्षेप एवं लेन-देन के आधार पर होती है. इसलिए जो पदाधिकारी किसी की कृपा से प्रतिनियुक्ति पाते हैं और लेन-देन कर सीतामढ़ी जिला जैसे सोने का अंडा देने वाली जिला पाते हैं. जिला पार्षद सरिता यादव एवं मीना देवी ने कहा कि हम किसी खास घटना पर क्यों जगते हैं, कंचनबाला घटना पर जिला जल उठता है.
पूर्व जिला पार्षद मो अली एवं युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव अवध किशोर यादव ने कहा कि सीतामढ़ी की धरती को कलंकित होने से बचाने की जरूरत है. कौशल किशोर यादव ने कहा कि सीतामढ़ी को अपराध मुक्त कराने में संगठन की यह पहली लड़ाई है. धरना को अजय कुमार गुप्ता, दिलीप खिरहर, संजीव कुमार बाजितपुरी, दिनेश प्रसाद यादव, राम ईश्वर यादव, अरुण कुमार, दिलीप राय, मदन कुमार, रजनीश कुमार, संजय राय समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.