अंगरेजी शिक्षकों का कार्यशाला संपन्न
सीतामढ़ी : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव विजय कुमार की अध्यक्षता में छह जनवरी से प्रारंभ अंगरेजी शिक्षकों का आवासीय पांच दिवसीय कार्यशाला शनिवार को संपन्न हो गया. इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षु शिक्षक कार्यशाला में प्राप्त अनुभव को रखते हुए संकल्प लिया कि वे अपने-अपने विद्यालयों में […]
सीतामढ़ी : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव विजय कुमार की अध्यक्षता में छह जनवरी से प्रारंभ अंगरेजी शिक्षकों का आवासीय पांच दिवसीय कार्यशाला शनिवार को संपन्न हो गया. इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षु शिक्षक कार्यशाला में प्राप्त अनुभव को रखते हुए संकल्प लिया कि वे अपने-अपने विद्यालयों में शिक्षण के क्रम में चर्चा किये बिंदुओं का अक्षरश: पालन करेंगे. मास्टर ट्रेनर देवेंद्र कुमार झा ने कार्यशाला में दिये गये सुझावों की पुर्नावृति करते हुए विद्यालय में छात्रों को पढ़ाने के क्रम में उपयोग करने का निर्देश दिये तथा जिले के तीनों मास्टर ट्रेनर का संपर्क नंबर देते हुए आग्रह किया कि वे किसी समय प्रशिक्षण से संबंधित समस्या समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं. नवीन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.