बथनाहा में हथियार व विस्फोटक बरामद

सीतामढ़ीः बथनाहा थाना की पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर मझौलिया गांव में छापेमारी कर चुनचुन सिंह उर्फ प्रकाश सिंह के घर से हथियार व विस्फोटक बरामद किया है. इस संबंध में दो संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. इस कार्रवाई के विरोध में कुछ लोगों ने भगवानपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2013 3:48 AM

सीतामढ़ीः बथनाहा थाना की पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर मझौलिया गांव में छापेमारी कर चुनचुन सिंह उर्फ प्रकाश सिंह के घर से हथियार विस्फोटक बरामद किया है. इस संबंध में दो संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.

इस कार्रवाई के विरोध में कुछ लोगों ने भगवानपुर मोड़ के पास एनएच-77 को जाम कर पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. एनएच जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष नफीस अहमद, बीडीओ मो कलामुद्दीन, सीओ रामवचन राम ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर ग्रामीणों को समझाबुझा कर जाम समाप्त कराया.

थानाध्यक्ष अहमद ने हथियार बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि चुनचुन सिंह उर्फ प्रकाश सिंह के घर से 12 बोर की एक देसी बंदूक, थ्री 15 बोर का देसी रायफल, 7.15 बोर का देसी पिस्तौल, एसएलआर का एक कारतूस, 3.15 बोर के तीन जिंदा कारतूस तथा दो अलगअलग पैकेट में रखा विस्फोटक मिला है.

Next Article

Exit mobile version